दिव्यांग छात्रों का लैंगिक उत्पीड़न करने के आरोप में स्कूल का ‘केयरटेकर’ गिरफ्तार


देहरादून के एक विद्यालय के ‘केयरटेकर’ को दो दिव्यांग नाबालिग छात्रों के लैंगिक उत्पीड़न और पिटाई के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि 29 वर्षीय आरोपी मोनूपाल को बच्चों की मां की शिकायत के आधार पर शनिवार को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि पटेलनगर थाने में दर्ज शिकायत में बच्चों की मां ने कहा कि उसके बच्चे बंजारावाला क्षेत्र में स्थित एक स्कूल में पढ़ते हैं, जहां केयरटेकर मोनूपाल ने उनकी पिटाई की और लैंगिक उत्पीड़न किया। शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नाबालिग दिव्याग बच्चों का चिकित्सकीय परीक्षण कराया और मामले की जानकारी बाल कल्याण समिति को दे दी। दिव्यांग बच्चों की भाषा को समझने के लिए पुलिस ने विशेषज्ञ की व्यवस्था भी की। पुलिस ने बताया कि घटना से संबंधित सीसीटीवी व डीवीआर को कब्जे में ले लिया गया और आवश्यक साक्ष्य इकट्ठा होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने कहा कि आरोपी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के सादियाबाद क्षेत्र के इन्द्रपुर हेडी गांव का रहने वाला है, फिलहाल वह देहरादून के कारगीचौक में रह रहा था।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com