पानी की बाल्टी को लेकर मां से विवाद हुआ तो फार्मेसी युवती ने लगाई फांसी

खबर शेयर करें

रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में एक युवती का शव घर में फंदे पर लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया जा रहा है कि मृतका पूर्व में भी आत्महत्या का प्रयास कर चुकी थी।वार्ड नंबर तीन-डी ब्लाॅक निवासी सन्यासी सरकार ने ट्रांजिट कैंप थाने में पहुंचकर पुलिस को भतीजी के फांसी लगाने की सूचना दी।

एसआई महेश कांडपाल, नेहा ध्यानी टीम के साथ ट्रांजिट कैंप के डी-ब्लाॅक में प्रफुल्ल के घर पहुंचे। कमरे में प्रफुल्ल की बेटी अर्चना सरकार (28) का शव पंखे पर लगे फंदे से लटका मिला।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  होटल में प्रेमी जोड़े की मौजूदगी को लेकर हंगामा, युवक-युवती के खिलाफ पुलिस एक्ट में चालान


परिजनों ने बताया कि अर्चना ने फार्मेसी का कोर्स किया था। वह मुख्य बाजार में एक होम्योपैथिक क्लीनिक में काम करती थी। उसकी बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। सीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि मृतका का अपनी पानी की बाल्टी को लेकर मां अंजली से विवाद हुआ था। इसके बाद वह नाराज होकर अपने कमरे में चली गई थी। वह अपने सामान को लेकर बेहद संवेदनशील रहती थी। प्रथम दृष्ट्या मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। कमरे से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  अब 21 जुलाई से 21 अगस्त तक चलेगा मॉनसून सत्र, सरकार ला रही ये आठ विधेयक -इनकम टैक्स बिल भी शामिल

परिजनों ने पुलिस को बताया कि अर्चना दो-तीन बार पहले भी आत्महत्या की कोशिश कर चुकी थी। वह फिर से आत्मघाती कदम न उठा ले, इसके लिए पिता ने उसके कमरे के दरवाजों की चिटकनी निकलवा दी थी। सीओ ने बताया कि मृतका ने यह कदम क्यों उठाया, इसकी जांच की जा रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119