दुष्कर्म का अश्लील वीडियो बनाकर किशोरी को ब्लैकमेल करने वाला आरोपी गिरफ्तार
उत्तराखंड के देहरादून जनपद में एक किशोरी से दुष्कर्म करके अश्लील वीडियो बनाया गया। इसके बाद आरोपी वीडियो के जरिए ब्लैकमेल भी कर रहा था। पुलिस ने उत्तर प्रदेश (यूपी) के सहारनपुर से सोमवार देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने मंगलवार को बताया कि कोतवाली विकासनगर पर 17 नवंबर को एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि सहारनपुर का रहने वाला समद पुत्र शकील, जो दहरादून के ग्राम कुंजा में रह रहा है, उसने डरा धमकाकर उनकी बेटी के साथ रेप किया। महिला ने बताया कि आरोपी ने अश्लील फोटो और विडियो भी बना ली है। घटना के बारे में किसी को बताने पर उनकी पुत्री को जान से मारने की धमकी दी गई। रेप की बात किसी को बताने पर अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देता था। धमकी देकर उसने कई बार बच्ची को हवस का शिकार बनाया।
एएसपी ने बताया कि शिकायत के आधार पर, थाना विकासनगर में समद के खिलाफ बीएनएस की धारा 354(सी), 354(डी), 376(3), 506 भादवि व 5(ठ)/6 पॉक्सो ऐक्ट में केस दर्ज किया गया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई थी। गोपनीय सूचना के आधार पर सोमवार रात समद को सहारनपुर में खाता खेड़ी कच्चे रास्ते पर खलीफा की चाय की दुकान के पास गिरफ्तार किया गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com