एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में स्वच्छता अभियान चलाया
अल्मोड़ा। शनिवार को एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता पखवाड़ा (17 सितंबर से 2 अक्टूबर) अभियान के तहत 24 यूके बालिका वाहिनी की एसोसिएट एन.सी.सी. ऑफिसर (ले.) डॉ. ममता पंत के निर्देशन में एक व्याख्यान (आयुष्मान भारत अभियान) दिया गया व परिसर में व्यापक तौर पर सफाई अभियान चलाया गया एवं कैडेट्स को स्वच्छता शपथ दिलाई गई ।
इसके साथ ही एसोसिएट एन.सी.सी. ऑफिसर (ले.) डॉ. ममता पंत द्वारा बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया और कहा गया कि हम किसी भी कार्य की शुरुआत खुद से, खुद के परिवेश से ही कर सकते हैं। इसके लिए उन्होंने कहा कि हमें सबसे पहले अल्मोड़ा को स्वच्छ बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना होगा। इस अवसर पर सीनियर अंडर ऑफिसर रिया जोशी , अंडर ऑफिसर नेहा पाण्डे ,अंडर ऑफिसर मेघा कुवार्बी, अंडर ऑफिसर धना ,सीनियर सार्जेंट कनिका भट्ट, सार्जेंट लता जलाल व अन्य 155 कैडेट्स उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com