16 लाख रुपये दे दो नहीं तो 200 रुपये खर्च कर करा दूंगा खात्मा

खबर शेयर करें

काशीपुर। एक राजमिस्त्री ठेकेदार ने होटल स्वामी को मैसेज भेजकर 16 लाख रुपये की रंगदारी मांगी, साथ धमकी दी कि रुपये नहीं दिए तो 200 रुपये खर्च कर खात्मा करा दिया जाएगा। रामनगर निवासी आरोपी को होटल स्वामी ने कालाढूंगी में रिसार्ट बनाने का ठेका दिया था। तय समय पर काम पूरा नहीं होने पर होटल स्वामी ने किसी अन्य से काम पूरा करा लिया। इसी रंजिश के चलते धमकी मिलने पर होटल स्वामी ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

रामनगर रोड स्थित आनंद कैसल के स्वामी संजीवपाल अरोरा ने मंगवार को पुलिस को तहरीर सौंपी। कहा कि एक दिसंबर 2018 को रामनगर के भवानीगंज निवासी राजेश कुमार पुत्र शिवचरन राजमिस्त्री ठेकेदारी का काम करता है। होटल स्वामी ने कहा कि उसने कालाढूंगी के गांव खेमपुर गैबुआ स्थित अनंततारा रिसार्ट एंड स्पा के निर्माण कार्य का ठेका राजेश कुमार को दिया था। इसका निर्माण कार्य 15 अप्रैल 2019 तक पूरा करना था। शर्त के अनुसार राजेश कुमार को समय-समय पर भुगतान कर दिया गया, लेकिन नियत तिथि पर रिसार्ट का काम पूरा नही हुआ। आपसी सहमति पर राजेश अप्रैल 2021 तक रिसार्ट का निर्माण कार्य करता रहा। उसने आरोपी राजेश को 33,51,955 रुपये अदा कर दिए। जबकि नापजोख के अनुसार कार्य मात्र 27.80 लाख रुपये का था। इस प्रकार आरोपी ने 5.50 लाख रुपये अधिक ले लिए। अधिक ली गई रकम वापस मांगने पर आरोपी अप्रैल 2021 में ठेका छोड़कर भाग गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  सड़क पार करते व्यापारी को स्कूटी ने मारी टक्कर, अस्पताल में मौत

इस पर उसने 4.50 लाख रुपये और खर्च कर अन्य राज मिस्त्रियों से काम पूरा कराया। कहा कि 16 नवंबर 2024 की शाम आरोपी ने अपने मोबाइल से धमकी भरे मैसेज भेजने शुरू कर दिए। आरोपी ने मैसेज भेजकर कहा कि 16 लाख रुपये नहीं देने पर 200 रुपये खर्च का खात्मा करा दिया जाएगा। कहा कि आरोपी डरा धमकाकर 16 लाख रुपये की रंगदारी वसूल करना चाहता है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। एसएसआई सतीश चंद्र शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119