घर में घुसकर हमला करने में मौलवी पक्ष के नौ लोग गिरफ्तार

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें

रुद्रपुर। एक माह पूर्व गांव मल्सी में अवैध रूप से संचालित मदरसे में बच्चियों को उर्दू की तालीम देने के नाम पर शारीरिक शोषण करने के आरोप में पुलिस ने मौलवी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इस मामले में कुछ लोगों ने मौलवी के पक्ष में आकर मंगलवार देर रात एक परिवार के घर में घुसकर हमला कर दिया। इसमें पुलिस ने नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जबकि फरार आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस के मुताबिक, बुधवार को गांव मल्सी निवासी मोहम्मद हसन पुत्र मेहंदी हसन ने पुलिस को तहरीर दी कि करीब एक माह पूर्व उनके गांव मल्सी में एक मौलवी ने बच्चियों को तालीम देने के नाम पर शारीरिक शोषण किया था। मामले में उनके परिवार ने भी पुलिस को बयान दिया था। वहीं पुलिस ने आरोपी मौलवी पर कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया था। इसके बाद उनके गांव के कबीर अहमद पुत्र सकूर अहमद, खुर्शीद अहमद, यूसुफ अंसारी और अन्य लोग मौलवी को गलत जेल भेजने का आरोप लगाकर सोशल मीडिया पर उसके परिवार को जन से मारने की धमकी देने लगे। इसी रंजिश के चलते मंगलवार रात आठ बजे कबीर अहमद, खुर्शीद अहमद, यूसुफ अहमद, अरबाज अंसारी, मुख्तयार आजम, रियाजुद्दीन, मौ हुसैन, तैय्यब, इन्तखाब, शाहिद अपने 10 अन्य साथियों के साथ उसके घर में घुस गए। आरोप था कि यहां उन्होंने उनकी पत्नी आरिफा, भाई नवी हसन, भाभी आयशा, और भतीजा मोहसिन पर लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमला कर उनको गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसी बीच स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर उनके परिवार को बचाया और उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए। मामले में पुलिस ने 11 नामजद और अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  रुद्रपुर में तैनात दरोगा राठौर का स्वास्थ्य बिगड़ने से निधन


आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा
एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तार के लिए एसएसपी ने विभिन्न टीमें का गठित किया है। बुधवार देर रात टीम ने गांव मल्सी से नौ आरोपी कबीर अहमद, यूसुफ अहमद, अरबाज अंसारी, मुख्तयार, आजम, रियाजुद्दीन, मौ हुसैन, शाहिद, मौ नाजिम को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त तीन डंडे और रॉड बरामदगी हुई हैं। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। जबकि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119