आनंद विहार रेलगाड़ी के एसी कोच में बदमाश ने बंदूक की नोक पर किया यात्रियों से लूट का प्रयास, आरोपी पकड़ा

खबर शेयर करें

लालकुआं से आनंद विहार को जाने वाली आनंद विहार एक्सप्रेस रेलगाड़ी के एसी कोच में घुसे बदमाश ने बंदूक की नोक पर यात्रियों से लूटपाट का प्रयास किया। कुछ साहसी यात्रियों एवं टीटी की सूझबूझ से उसे रंगे हाथों दबोच लिया गया और जीआरपी मुरादाबाद के सुपुर्द कर दिया गया। जानकारी के अनुसार लालकुआं से दिल्ली के आनंदविहार को जाने वाली रेलगाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी बी-2 कोच में यात्रियों के साथ बंदूक दिखाकर लूटपाट करते हुए एक बदमाश को यात्रियों एवं रेल कर्मी ने सूझबूझ के साथ दबोच लिया।

अपराधी के पास से बरामद दस्तावेजों से पता चला कि अपराधी का नाम प्रज्जवलित सिन्हा पुत्र  संजय सिन्हा, पता पावर हाउस काॅलोनी पल्ला, नं. 03 बाल विद्या निकेतन, फरीदाबाद, हरियाणा का स्थाई निवासी है। अपराधी के पास एक बंदूक के साथ एक बैग में पांच एटीएम कार्ड, आधार कार्ड तथा नशे की दवाईयां मिली।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  गैंगस्टर नीरज बवाना का आदमी बताकर दहशत फैलाने वाला बेतालघाट निवासी युवक गिरफ्तार

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119