गरुड़ में एसडीएम को उप स्वास्थ्य केंद्र में सात कर्मचारी मिले अनुपस्थित

कायाकल्प अवार्ड के लिए प्रसिद्ध उप स्वास्थ्य केंद्र कंधार इस बार कर्मचारियों की लापरवाही पर सुर्खियों में आ गया है। एसडीएम को निरीक्षण के दौरान यहां सात कर्मचारी अनुपस्थित मिले। उन्होंने दोनों कर्मचारियों का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश प्रभारी चिकित्साधिकारी बेजनाथ को दिए हैं। एसडीएम जितेंद्र वर्मा मंगलवार को अपराह्न एक बजे बाद उप स्वास्थ्य केंद्र कंधार पहुंचे।
यहां उन्होंने औचक निरीक्षण किया। जांच के दौरान नौ में से दो कर्मचारी ड्यूटी में पाए गए। सात कर्मचारी मौके पर नहीं थे। इस पर एसडीएम ने कड़ी नाराजगी जताई। कहा कि ड़्यूटी में लापरवाही किसी भी स्तर की सहन नहीं होगी। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी बैजनाथ को निर्देश दिए हैं कि अनुपस्थित कर्मचारियों के बारे में जांच कर रिपोर्ट दें। इधर प्रशासन के सख्त होते ही कर्मचारियों में हड़कंप मचा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com