गौधाम हल्दूचौड़ में भजन कीर्तनों का दौर जारी -रात 12:00 बजे होगा श्रीकृष्ण प्रकटोत्सव

खबर शेयर करें

मोटाहल्दू(नैनीताल)। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर हरे कृष्णा आश्रम गौधाम हल्दूचौड़ में दिन भर भजन कीर्तनों का दौर जारी रहा। रविवार को गौधाम से हल्दूचौड़ तक विशाल शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों कृष्ण भक्तों ने भाग लिया। कृष्ण के भजनों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया।

कार्यक्रम में दूर-दराज के भक्तों ने यहां पहुंचकर भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन किए। वहीं विगत दिवस गौधाम आश्रम से कृष्णभक्तों ने भजन कीर्तनों के साथ नाचते गाते हुए हल्दूचौड़ गायत्री शक्तिपीठ तक शोभायात्रा निकाली। आश्रम के व्यवस्थापक रामेश्वर दास के नेतृत्व में हजारों कृष्ण भक्तों ने शोभायात्रा में भाग लिया। आश्रम के व्यवस्थापक रामेश्वर दास ने बताया कि आज सोमवार को रात  12:00 बजे कृष्ण प्रकटोत्सव मनाया जाएगा और मंगलवार को विशाल भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ततैया के हमले में पिता-पुत्र की मौत -ततैया से बचाने को बेटे के ऊपर लेट गए पिता, नहीं बच पाई दोनों की जान
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119