दुकान में सामान लेने गई किशोरी भगा ले गया युवक, पुलिस को सौंपी तहरीर

रुद्रपुर। जनपद मुख्यालय पर लव जिहाद का मामला प्रकाश में आया है। दुकान पर सामान लेने गई किशोरी को युवक पर बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप है। किशोरी के पिता ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई को पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी।
उन्होंने बताया कि उसकी पुत्री एक बालिका इंटर कालेज में कक्षा नौ में पढ़ती है और वह स्कूल नहीं गई। वह काम पर गया। घर पर पत्नी थी। पुत्री अपनी मां से किराने की दुकान से मैगी मसाला लेने जाने की बात कह कर गई। काफी देर तक पुत्री वापस घर नहीं पहुंची तो पुत्री की तलाश की गई। इस बीच पता चला कि पुत्री को उवैश अंसारी बहला फुसलाकर अपने साथ भगा कर ले गया है। जिसकी वीडियो मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है। उन्होंने पुत्री के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस से पुत्री की सकुशल बरामद करने व युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। तहरीर में आरोपी युवक का मोबाइल नंबर भी दर्ज है। पुलिस का कहना है कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com