दीपावली पर यूपीसीएल का  उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली का तोहफा

खबर शेयर करें

देहरादून। दीपावली पर ऊर्जा निगम की ओर से बिजली उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली का तोहफा दिया गया है। अक्तूबर महीने में उपभोक्ता जो बिजली खर्च करेंगे, उसमें 70 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से रिफंड उनके बिलों में एडजस्ट होगा। इस तरह अक्तूबर महीने के लिए बिजली 70 पैसे प्रति यूनिट तक सस्ती होगी।


फ्यूल एंड पॉवर परचेज कॉस्ट एडजस्टमेंट के तहत ऊर्जा निगम हर महीने नई दरें तय करता है। यूपीसीएल के लिए उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने वर्ष 2024-25 की औसत विद्युत खरीद लागत 5.03 रुपए प्रति यूनिट मंजूर की है। इससे ऊपर लागत आने पर उपभोक्ताओं पर महंगी बिजली का भार पड़ता है। लागत कम आने पर उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली मिलती है।
अप्रैल 2024 से अगस्त 2024 के बीच औसत बिजली खरीद लागत 4.75 रुपए प्रति यूनिट रही। जो आयोग के स्तर पर मंजूर लागत से 28 पैसे प्रति यूनिट कम रही। इस छह प्रतिशत की कमी के कारण बिजली खरीद लागत में 225 करोड़ की बचत हुई। इस बचत को उपभोक्ताओं को लौटाते हुए बिलों में एडजस्ट किया जाएगा। मुख्य अभियंता कमर्शियल डीएस खाती की ओर से आदेश जारी किया गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  जमीनी धोखाधड़ी और पुराने घटनाओं में लिप्त दो पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज


घरेलू उपभोक्ताओं को 56 पैसे प्रति यूनिट तक की छूट
बिजली बिलों में फ्यूल एंड पॉवर परचेज कॉस्ट एडजस्टमेंट में छूट मिलने से घरेलू उपभोक्ताओं को 56 पैसे प्रति यूनिट तक की छूट मिलेगी। बीपीएल उपभोक्ताओं को 21 पैसे, कमर्शियल 81 पैसे, सरकारी ऑफिस 76 पैसे, निजी ट्यूबवेल 24 पैसे, कृषि गतिविधियों 34 पैसे की छूट मिलेगी। एलटी, एचटी उद्योग में 75 पैसे, मिक्सड लोड पर 70 पैसे, इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन के बिलों में 67 पैसे प्रति यूनिट की राहत मिलेगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119