युवक पर नाबालिग को परेशान करने, जबरदस्ती शादी करने का दबाव बनाने व घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें

काशीपुर। एक महिला ने एक युवक पर उसकी नाबालिग पुत्री को परेशान करने, जबरदस्ती शादी करने का दबाव बनाने व घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। प्रतापपुर क्षेत्र निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि प्रतापपुर निवासी नितिन पुत्र रणवीर उसकी 17 साल की नाबालिग पुत्री पर गलत नजर रखता है और आये दिन उसकी पुत्री को आते-जाते परेशान करता रहता है।

आरोप लगाया कि बीती 12 नवंबर को जब वह अपनी पुत्री के साथ अपनी बड़ी लडकी के घर जा रही थी तो नितिन ने 3-4 लड़कों के साथ उनका पीछा किया था। बताया कि 15 नवंबर 2024 की सुबह के लगभग 8 बजे नितिन व उसका भाई बितिन पुत्रगण रणवीर, रोहित व अजय पुत्र नामालूम अंकित पुत्र अशोक व गंगो पत्नी अशोक निवासीगण वसुन्धरा कालोनी, राजपूताना रोड के पास, जगदम्बा राईस मिल, प्रतापपुर हाथों में सरिये लेकर उसके घर पर आये और कहने लगे कि अपनी लडकी की शादी नितिन के साथ कर दो। जब उसने मना किया तो आरोपियों ने गाली-गलौज कर उसके बेटे को जान से मारने की नीयत से बुरी तरीके से मारा पीटा।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  अग्निवीर भर्ती बीईजी सेंटर रूड़की में 11 से 21 दिसंबर तक

जिससे उसके बेटे के सिर में गंभीर चोटें आई हैं तथा उसके व उसके पति के साथ भी धक्का-मुक्की की। शोर होने पर पड़ोसियों के आने पर आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये। जिसके बाद घायल पुत्र को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंची जहां उसकी हालत चिंताजनक होने पर उसे अन्य अस्पताल में रेफर कर दिया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर नितिन, बितन, रोहित, अजय और अंकित के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 191(2), 351(2), 352 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119