काठगोदाम गौला पुल से कूदा 19 वर्षीय युवक, मौत

खबर शेयर करें

काठगोदाम गौला पुल में एक युवक ने पुल पर स्कूटी खड़ी कर पुल से नीचे छलांग लगा दी। आसपास मौजूद लोग तुरंत पुल से नीचे उतरे, लेकिन युवक सीधे पत्थर पर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया था। आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

रविवार को काठगोदाम पुल से कूदकर एक 19 साल के युवक ने जान दे दी। पुलिस के मुताबिक मलिक का बगीचा (कंपनी बाग) इंदिरानगर बनभूलपुरा का रहने वाला मो. गुफरान (19) पुत्र इंतजार रविवार की दोपहर करीब ढाई बजे स्कूटी से काठगोदाम गौला पुल पर पहुंचा। यहां पहुंचते ही उसने स्कूटी खड़ी की और पुल से नीचे नदी में छलांग लगा दी। पानी में गिरने के बजाय वह नदी में पड़े पत्थरों पर जा गिरा, जिस वजह से गंभीर रूप से घायल हो गया। यह देख लोगों ने सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे काठगोदाम थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने टीम की मदद से उसे नदी से बाहर निकाला और अपने सरकारी वाहन से सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल पहुंचाया। जहां कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने बताया कि घटना के बाबत मृतक के परिजनों से जानकारी जुटाई जा रही है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  इस बार पालकी में सवार होकर आयेंगी माता रानी : पं. प्रकाश जोशी
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119