एनसीसी दिवस पर 24यूके बालिका कैडेट्स ने किया रक्तदान – रेडक्रॉस सोसाइटी ने प्राथमिक चिकित्सा व सीपीआर का दिया प्रशिक्षण
अल्मोड़ा। सोमवार को एसएसजे कैंपस अल्मोड़ा में एनसीसी दिवस पर 24यूके बालिका वाहिनी की एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर (ले.) डा. ममता पंत के निर्देशन व निदेशक प्रो. प्रवीण सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में रेडक्रॉस सोसाइटी ब्लड डोनेशन टीम बेस हॉस्पिटल व 24यूके बालिका वाहिनी के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 17 यूनिट रक्तदान किया गया। रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्यों ने कैडेट्स को प्राथमिक चिकित्सा व सीपीआर का प्रशिक्षण दिया। साथ ही निदेशक ने कैडेट्स को रक्तदान के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है, जिससे न केवल जीवन बचाया जा सकता है, बल्कि समाज में आपसी सहयोग और एकता की भावना को भी बढ़ावा मिलता है और उन्होंने आश्वासन दिया कि अगर भविष्य में रेडक्रॉस सोसाइटी को कैंपस की आवश्कता होगी तो कैंपस उनका पूर्ण रूप से सहयोग करेगा।
इसी के साथ एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डा. ममता पंत को मेडिकल कॉलेज बेस बल्ड बैंक के डा. आशीष एवं उनकी टीम ने अवार्ड ऑफ ऑनर ब्लड सेंटर से सम्मानित किया। साथ ही उनका धन्यवाद किया। इस दौरान मीडिया प्रभारी डा. ललित चंद्र जोशी, रेडक्रॉस सोसायटी सदस्य डा. जेसी दुर्गापाल, मनोज सनवाल (अध्यक्ष), प्रो. विजया रानी ढौडियाल, रमा भट्ट, डा. आशीष वर्मा (कोषाध्यक्ष), हरीश कनवाल, अमित बिष्ट, संजू सिंह, रोहित कुमटौला के अलावा सीनियर अंडर ऑफिसर रिया जोशी, अंडर ऑफिसर मेघा कुंवारबी आदि रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com