70 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने घर में खुद को आग लगाई, मौत

बागेश्वर। पटवारी क्षेत्र असों निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने घर में खुद को आग लगाया। आग की चपेट में आकर महिला 80 प्रतिशत झुलस गई। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। घर से उठता धुवां देखकर गांव वालों ने दरवाजे तोड़कर बचाने की कोशिश की गई। लेकिन तब तक महिला ने दम तोड़ दिया।
बता दें कि असों के मल्लाकोट निवासी धर्मा देवी पत्नी गोविंद सिंह ने बीते रविवार को अपने कमरे ने दरवाजा बंद कर खुद को आग लगा दी। जब घर से धुवां उठने लगा तब ग्रामीणों को पता चल पाया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तत्काल घर का दरवाजा तोड़ आग बुझाने की कोशिश की गई। लेकिन अन्दर बुजुर्ग महिला को जला हुआ देख सभी दंग रह गए। जिसके बाद महिला के घर वालों व क्षेत्रीय पटवारी रमेश चंद्र कांडपाल को घटना की जानकारी दी गई।
घटना की सूचना मिलने केबाद मृतक के परिजन व अन्य ग्रामीणों के सम्मुख शव का पंचनामा किया गया। वही शव का पीएम करने के लिए जिला अस्पताल भेजा। इधर सोमवार को पीएम के लिए पहुंचे परिजनों ने बताया कि धर्मा देवी इन दिनों घर में अकेले रहती थी। मृतका का पति गोविंद सिंह वन विभाग से फॉरेस्टगार्ग से रिटायरमेंट पद से रिटायर्ड है। जो कुछ दिन पूर्व अपने छोटे बेटे प्रकाश के साथ हल्द्वानी गए हुए थे। जहां उनके बेटे के घर बन रहा था। कभी मृतका का बड़ा बेटा अल्मोड़ा में एलआईसी एजेंट है। छोटा बेटा हल्द्वानी सुशीला तिवाड़ी में नौकरी करता है। सोमवार दोपहर शव का पीएम कर शव परिजनों के सुपुर्द किया गया। बताया जा रहा है कि मृतका को उनका अकेलापन बर्दाश्त नहीं हुआ। जिसके चलते उन्होंने आत्मघाती कदम उठाया। हालाकि राजस्व पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com