नशे में हैवान युवक ने माता-पिता व दिव्यांग बहन को किया अधमरा

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
Ad
खबर शेयर करें

हल्द्वानी। नशे में हैवान बने युवक ने अपने ही परिवार पर हमला बोल दिया। माता-पिता के साथ मारपीट के साथ ही दिव्यांग बहन पर भी धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। आनन-फानन में तीनों घायलों को उपचार के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया। यह घटना मुखानी थाना क्षेत्र की है। वहीं पुलिस ने बहन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार शिवा कॉलोनी चीनपुर कुसुमखेड़ा मुखानी निवासी अनीता पत्नी स्वामी नाथ ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा कि उनके पति ओडिशा में रहते है और कुछ दिन पहले ही वह मायके आई थी। उसके पिता बाबू लाल ठेला लगाकर परिवार का गुजर-बसर करते है और शिवा कालोनी में अपनी पत्नी आदरी देवी व बेटी सिरसा के साथ किराए के मकान में रहते है। आरोप है कि 19 मार्च को उसका छोटा भाई सुनील ने अपनी मां आदरी देवी, पिता बाबूलाल, छोटी बहन सिरसा व उसके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। पहले तो लोहे की रॉड से हमला किया और फिर लोहे की कलछी से उसने माता-पिता को लगभग अधमरा कर दिया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  एनसीईआरटी किताबों की जांच को गए टीम से अभद्रता, निजी स्कूल पर लगा आरोप

छोटी बहन सिरसा पहुंची तो उस पर व परिवार के अन्य सदस्यों पर दराती से हमला किया और फरार हो गया। बाजार से लौटी मकान मालिक की बेटी की मदद से सभी को उपचार के लिए बेस अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  आईपीएल : सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत पर 12 लाख रुपये का जुर्माना, दिग्वेश ने फिर गंवाई आधी मैच फीस

इधर मुखानी थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि बहन की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया जायेगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119