ट्रक की टक्कर से अधेड़ की मौत, शव को अल्मोड़ा मोर्चरी भिजवाया

खबर शेयर करें

सोमेश्वर। ट्रक की टक्कर से अधेड़ की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अल्मोड़ा मोर्चरी भिजवाया। जानकारी के अनुसार शनिवार को छानी, ल्वेशाल निवासी महेंद्र सिंह दोसाद ने अल्मोड़ा पुलिस को सूचना दी कि ग्राम ल्वेशाल में सडक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

सूचना पर एसओ सोमेश्वर कश्मीर सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल ल्वेशाल पहुंचे। यहां जानकारी मिली कि यूके 05 सीए 0988 का ट्रक चालक एक व्यक्ति को टक्कर मारकर भाग गया है। टक्कर लगने से 54 वर्षीय दीप चंद्र पंत पुत्र भोला दत्त पंत निवासी ग्राम छानी ल्वेशाल थाना सोमेश्वर की मौत हो गई। इधर, पुलिस ने मृतक का पंचायत नामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी अल्मोड़ा भेज दिया है। वहीं, आरोपी चालक, ट्रक को गरुड़ में सड़क किनारे खड़ा कर भाग गया है। ट्रक को थाने लाया जा रहा है। पुलिस ने तहरीर मिलने पर कार्रवाई करने की बात कही है।  

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  सिर धड़ से अलग होने को संदिग्ध बताते हुए पत्नी ने दी तहरीर
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119