उत्तरायणी कौतिक हल्दूचौड़ में दर्शकों को माया ने क्रीम पोडरा घोसनी किलै नें सहित कई गानों में झुमाया, -तीसरे दिवस में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम

खबर शेयर करें

-नंदा राजजात यात्रा नेपाल के छोलिया नृत्य व महिला मंगल दलों ने रंगारंग प्रस्तुति दे मेले में लगाए चार चांद

हल्दूचौड़ (नैनीताल)। अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज हल्दूचौड़ के मैदान में आयोजित कौतिक मेले के तीसरे दिन उत्तराखंड की लोकप्रिय गायिका माया उपाध्याय व लोक सुपुत्र अमित गोस्वामी ने लोकगीत गाकर समां बांधा। माया उपाध्याय ने दर्शकों की नि जानी नौकरी में दिल्ली भौते दूर, चाहाक होटल खोलुल इत्ती टनकपुर, हाई ककड़ी झीलें मा, नून पिसो सिल मा, क्रीम पौड़रा घोसनी किलै नै समेत एक से बढ़कर एक गीतों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके अलावा लोक गायक अमित गोस्वामी ने कैले बजे मुरूली, जै मैया दुर्गा भवानी समेत तमाम मंगल गीत गाकर देवी-देवताओं का आह्वान किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा के अलावा जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला व सुभम अण्डोला व कमेटी के लोगों ने संयुक्त रूप दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

मेले के तृतीय दिवस स्थानीय मंगल दलों व स्कूली छात्र छात्राओं ने भी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ कौतिक मेले में मौजूद हजारों क्षेत्रवासियों को झूमने पर मजबूर कर दिया। सात दिनों तक चलने वाले उक्त मेले में आज तृतीय दिवस स्थानीय कलाकारों ने एक से बढकर एक प्रस्तुति देकर मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झड़ी लगा दी। महिलाओं के झोडों ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान संस्था अध्यक्ष दिनेश पाण्डे, उपाध्यक्ष कीर्ति पाठक, प्रधान संगठन की प्रदेश सचिव सीमा पाठक, पूनम पाण्डे, पुष्पा असवाल, देवेश गुणवंत, प्रकाश गुरुरानी, भोला कफिल्टया, उमेश कबडवाल, त्रिभुवन उप्रेती आदि रहे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  अनियंत्रित ट्रक ने कई वाहनों को मारी टक्कर -यूकेडी नेता त्रिवेंद्र पंवार समेत दो लोगों की मौत

जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष दिनेश पांडे ने बताया कि कौतिक सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था हल्दूचौड़ द्वारा आयोजित सात दिवसीय उत्तरणयणी महोत्सव के आयोजन के मुख्य अतिथि रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट रहेंगे एवं पूर्व मंत्री हरीश दुर्गापाल रहेगे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119