स्विफ्ट कार गहरी खाई में गिरी -दो की मौत, एक गंभीर घायल

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
Ad
खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। रविवार सुबह लमगड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौकी जैंती के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ग्राम बक्सवाड़ से जवाहरनेड़ी की ओर आ रही एक स्विफ्ट कार संख्या डीएल 2सीएएन 2385 अनियंत्रित होकर जवाहरनेड़ी के निकट लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसा सुबह करीब 9:30 बजे हुआ। सूचना मिलते ही लमगड़ा थाना पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।

पुलिस ने खाई में गिरे वाहन से घायलों को निकाला और तत्काल अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, घटनास्थल पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल व्यक्ति ने अस्पताल पहुंचने के बाद दम तोड़ दिया। एक अन्य घायल को थाने की सरकारी गाड़ी से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। हादसे में मौके पर जान गंवाने वाले की पहचान 37 वर्षीय पान सिंह बिष्ट के रूप में हुई है, जो ग्राम बक्सवाड़ निवासी थे। वहीं, अस्पताल में उपचार के दौरान जान गंवाने वाला दूसरा व्यक्ति 57 वर्षीय मेहरबान सिंह करायत था, जो ग्राम सुरचौरा के रहने वाले थे। गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान 19 वर्षीय राहुल राय के रूप में हुई है, जो ग्राम बक्सवाड़ का ही निवासी है। मृतकों के शवों का पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मानसून के दौरान भूस्खलन की आपात स्थिति के दौरान घटना स्थल पर 15 मिनट के भीतर जेसीबी पहुंचाने के सख्त निर्देश

रेस्क्यू कार्य में थानाध्यक्ष लमगड़ा राहुल राठी, चौकी इंचार्ज मोरनोला मनोज कुमार, चौकी इंचार्ज जैंती दिनेश परिहार, हेड कांस्टेबल नरेंद्र यादव, संजय कुमार तथा कांस्टेबल विनोद कुमार, बिशन सिंह और दीवान सिंह बोरा शामिल रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119