उपनल कार्यालय में मुख्य परियोजना अधिकारी पांडे ने किया ध्वजारोहण

खबर शेयर करें

हल्द्वानी।

आजादी के 78वीं वर्षगॉंठ के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ के साथ आज दिनांक 15 अगस्त 2024 को उत्तराखण्ड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लि0 (उपनल), हल्द्वानी द्वारा ध्वजारोहण कर हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य परियोजना अधिकारी कर्नल आलोक पाण्डे, (अ0प्रा0) द्वारा सभी उपनल कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों को बधाई देते हुए, अपने विचार रखे, जिसमें उनके द्वारा कहा गया कि आज, हम सभी यहाँ एक महत्वपूर्ण और गर्वशाली दिवस के अवसर पर इकट्ठे हुए हैं।

स्वतंत्रता दिवस का दिन न केवल हमारे देश के इतिहास में महत्वपूर्ण है, बल्कि यह हमारी स्वतंत्रता की याद दिलाता है और हमें अपने देश के प्रति प्रेम और समर्पण की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। स्वतंत्रता दिवस हमारे देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों और महान नेताओं के बलिदान की स्मृति में मनाया जाता है, जिन्होंने हमारे देश को आजादी दिलाने के लिए अपना जीवन कुर्बान किया। हमें आपसी समरसता की ओर बढ़ने, भ्रष्टाचार को खत्म करने, और समाज में समानता की भावना को मजबूत करने का संकल्प लेना चाहिए। कर्मचारियों को अपना कर्तव्य निष्ठा और ईमानदारी से किये जाने के साथ ही उपनल की गरिमा को बनाये रखने में अपना-अपना योगदान दिये जाने हेतु कहा गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ऑनलाइन 150 रुपये कमाकर 6.80 लाख रुपये गंवाए  

अपने विचार में उनके द्वारा पर्यावरण में विशेष ध्यान दिया गया तथा इसे हमें आने वाले पीड़ीयों को बचाने हेतु उन्हें भी जागरूक करना होगा व हर आने वाले विशेष अवसर पर अपने घर व आस पास एक पेड़ लगाकर उसकी देखभाल करने के साथ ही समाज को भी पर्यावरण को बचाने हेतु प्रेरित करने को कहा। प्लास्टिक एवं पौलीथिन के उपयोग को बंद करने के साथ ही पेपर बैग या कपड़े के बैग का इस्तेमाल करें। उनके द्वारा देश में बड़ते हुए बुराईयों, भ्रष्टाचार एवं समाज में आ रही गलत प्रवृतियों से दूर रहने को कहा गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  चोरी की घटना को अंजाम देने वाली शातिर चोर रम्बा पुलिस के लिए बनी चुनौती - अब तक सुराग नहीं

इस पावन दिवस पर उपनल कर्मचारी श्री नारायण सिंह, श्री महेश चन्द्र लोहनी, श्रीमती अनीता राणा, श्री राजेन्द्र सिंह भण्डारी, श्री पंकज मासीवाल, श्री लक्ष्मण सिंह, श्री गणेश गिरी, श्री गोकुल सिंह, श्री इन्द्र सिंह कार्की, श्री हिमांशु अधिकारी, श्री नागेन्द्र बिष्ट, श्री सुरेन्द्र सिंह कन्याल, श्री नवीन जोशी एवं श्री जयपाल सिंह रावत एवं श्री सुरेन्द्र सिंह उपनल द्वारा अपनी सहभागीता दी गयी, इस अवसर पर चाय मिष्ठान का आयोजन भी किया गया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119