ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल में जनपदीय विज्ञान महोत्सव में 145 स्कूलों के 275 छात्रों ने लिया भाग

खबर शेयर करें

नैनीताल। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल परिसर में आज जनपदीय विज्ञान महोत्सव 2024 का भव्य आयोजन किया गया। इस विज्ञान महोत्सव में जिले के 145 स्कूलों के 275 छात्रों ने भाग लिया, जिनका मार्गदर्शन 70 शिक्षकों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में 24 निर्णायकों की टीम ने छात्रों की प्रस्तुतियों का मूल्यांकन किया।

कार्यक्रम के समन्वयक पीएल. टम्टा, सीईओ, नैनीताल, थे। मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर (कर्नल) ए. के. नायर, निदेशक, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल परिसर, ने छात्रों को प्रेरित किया। टम्टा ने विज्ञान के प्रति रुचि को बढ़ाने के महत्व पर बल दिया, जबकि प्रो. नायर ने नवाचार और वैज्ञानिक सोच को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचला -ट्रक ने दो सौ मीटर तक बाइक सवार को घसीटा

इस आयोजन का संचालन डॉ. दिनेश चंद्र जोशी, जिला विज्ञान समन्वयक, के नेतृत्व में किया गया। उन्होंने छात्रों की सराहना करते हुए कहा कि इस वर्ष के विज्ञान प्रदर्शनी में प्रस्तुत किए गए प्रोजेक्ट्स की गुणवत्ता और छात्रों की मेहनत प्रशंसनीय रही। प्रदीप कुमार जोशी और पीएस. बिष्ट, सह समन्वयक, और 8 ब्लॉक समन्वयकों ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पुलिस ने मुठभेड़ में बरेली के दो चेन स्नैचर दबोचे

कार्यक्रम में छात्रों ने पर्यावरण विज्ञान, रोबोटिक्स, जैव प्रौद्योगिकी, और नवीकरणीय ऊर्जा जैसे विभिन्न विषयों पर आधारित अपने प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत किए। विशेषज्ञों की टीम द्वारा इन प्रोजेक्ट्स का मूल्यांकन नवाचार, व्यावहारिकता और प्रस्तुति के आधार पर किया गया। बेहतरीन प्रोजेक्ट्स को पुरस्कार से सम्मानित किया गया और कई छात्रों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए विशेष प्रशंसा प्राप्त हुई।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  परिवहन विभाग ने 52 वाहनों के चालान करने के साथ ही दो वाहन किये सीज

कार्यक्रम का सफल संचालन ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी की टीम द्वारा किया गया, जिसमें डॉ. नवनीत जोशी और विमल बिष्ट का विशेष योगदान रहा।

Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119