432 पव्वे तथा 24 बोतल देसी शराब के साथ मोटाहल्दू के शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें

हल्दूचौड़ (नैनीताल)। हल्दूचौड़ पुलिस ने 11 पेटियों में 432 पव्वे तथा 24 बोतल देसी शराब के साथ शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है।  एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद नैनीताल में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वालों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए हैं।

एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र के दिशा निर्देशन, क्षेत्राधिकारी लालकुआं संगीता के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक लालकुआं डीसी फत्र्याल के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान बुधवार को चौकी प्रभारी हल्दूचौड़ उप निरीक्षक गौरव जोशी व कांस्टेबल अनिल शर्मा, मनीष कुमार, गुरमेज सिंह ने महेश चंद्र पांडे पुत्र पान देव पांडे निवासी ग्राम किशनपुर सकुलिया मोटाहल्दू को परचून की दुकान के पीछे निर्माणाधीन टंकी मोटाहल्दू के पास से 11 पेटियों में 432 पव्वे तथा 24 बोतल देसी शराब दबंग/गुलाब के साथ गिरफ्तार किया है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मंगलता हाईस्कूल में चलाया स्वच्छता अभियान, की सफाई

आरोपी के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक गौरव जोशी प्रभारी चौकी हल्दूचौड़, अनिल शर्मा, मनीष कुमार, गुरमेज सिंह रहे।  

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119