साइकिल व स्कूटी की भिडंत में साइकिल सवार की मौत

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें

हल्द्वानी। काठगोदाम क्षेत्र में साइकिल व स्कूटी की भिड़ंत में साइकिल सवार की मौत हो गई, जबकि स्कूटी सवार दो युवक घायल हो गए, उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।    रविवार की शाम रमेश राम (65) निवासी लामाचौड़ अपनी साइकिल से घर जा रहा था कि सामने से आ रहे स्कूटी सवार दो युवक साइकिल से जा टकराए। दुर्घटना में साइकिल सवार सहित तीन लोग गंभीर घायल हो गए।

घायल रमेश राम को उसके परिजनों ने बेस अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे सुशीला तिवारी अस्पताल रिफर कर दिया, जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पुत्र मुकेश ने बताया कि उसके पिता ड्यूटी के बाद साइकिल से घर वापस लौट रहे थे, रास्ते में स्कूटी सवार युवकों ने उन्हें टक्कर मार दी। वहीं स्कूटी सवार दोनों युवक भी घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिए परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल दोनों लामाचौड़ निवासी हैं। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को दे दिया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पति के उत्पीड़न से परेशान महिला ने जीजा पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, मुकदमा दर्ज                       
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119