बिना परमिट के शादी ब्याह मे नही जाएगी केमू बस, होगी कार्रवाई

Ad
खबर शेयर करें

हल्द्वानी। बिना विशेष परमिट के केमू की बसें शादी- बारातों में संचालित नहीं होंगी। सचिव संभागीय परिवहन प्राधिकरण ने अधिशासी निदेशक केमू को इस आशय का पत्र जारी किया है। ऐसे में अब बिना अनुमति के बसों का उपयोग बारात में नहीं होगा।

शुक्रवार को सचिव संदीप सैनी ने आदेश में कहा कि केमू बसों को केवल निर्धारित रूट पर संचालित किए जाने के परमिट जारी किए गए हैं। वहीं कई केमू बसों को बारात में भेजा जा रहा है। जबकि इसके लिए परिवहन विभाग से विशेष परमिट दिया जाता है। उन्होंने कहा कि बिना अनुमति के बारातों में बस भेजे जाने से स्टेशन में इनकी कमी होने की रिपोर्ट मिल रही है। ऐसे में पिथौरागढ़ में हो रही आर्मी भर्ती में जाने वाले युवाओं के साथ ही अन्य लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  किच्छा के स्कूल में प्रवेश हुए महज 44, छात्रवृत्ति 154 बांट दी -110 फर्जी एडमिशन दिखाकर 6.27 लाख रुपये गटके

आदेश में कहा गया है कि बिना परमिट के शादी में बस संचालन किए जाने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। किसी भी दशा में केमू की 30 प्रतिशत से ज्यादा बसें निर्धारित मार्ग से नहीं हटाई जाएं। ऐसा न करने पर केमू प्रबंधन को इसका जिम्मेदार मानकर मोटरयान अधिनियम के तहत कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119